हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनु.जाती / अनु. जनजाति छात्रावासों में अधीक्षको के 800 पदों के लिए परीक्षा करवाने जा रही है। इन 800 पदों में 456 पद सामान्य वर्ग से भरे जाना है। लेकिन शासन द्वारा पूर्व में जारी एक आदेश पत्र में कहा गया है की अनु. जाति /जन जाति के छात्रावासों में केवल उसी संवर्ग के अभ्यर्थियों को पदस्थ किया जायेगा। राष्ट्रीय दलित आदिवासी छात्र एवं युवा मोर्चा (NDAYF) ने छ. ग. शासन को ज्ञापन सौंपा है की इन पदो पर केवल अनु. जाति / अनु. जनजाति के अभ्यर्थियों को पदस्थ किया जाये। ऐसा नहीं करने पर। संघठन आंदोलन
करने पर मजबूर हो जायेगा। . जय भीम जय बूढ़ादेव।
