जहाँ हो दलित अत्याचार करें सिर्फ एक पुकार राष्ट्रीय दलित युवा मोर्चा

जहाँ हो दलित अत्याचार करें सिर्फ एक पुकार राष्ट्रीय दलित युवा मोर्चा

जहाँ हो दलित अत्याचार करें सिर्फ एक पुकार राष्ट्रीय दलित युवा मोर्चा

Sunday, March 21, 2010

छत्तीसगढ़ में एक दलित महिला पुलिस निरीक्षक का निलंबन


 छत्तीसगढ़ में एक दलित महिला पुलिस निरीक्षक का निलंबन रायपुर-पुरानी बस्ती थाना की निरीक्षक सुश्री लता चौरे का निलंबन सिर्फ इसलिए कर दिया गया क्योंकि उन्होंने चार्ज लेते ही क्षेत्र के तमाम गुंडे -बदमांशों की गुंडागर्दी पर लगाम लगाना शुरू कर दिया था. इनकी गुंडागर्दी का जब महिला निरीक्षक ने विरोध किया तो उन्होंने अपने आका से शिकायत कर दी की एक दलित महिला हम जैसे उच्च जाति को लोंगों को रोब दिखाती हैं .फिर क्या था उक्त अफसर मौका ताकने लगा और उसे मौका मिला होली के दिन जब महिला निरीक्षक लगातार ४० घंटों की ड्यूटी करने के उपरांत अचानक व्यक्तिगत समस्या आ जाने के कारण कपडे ..बदलने के लिए अपने स्टाफ को बताकार अपने निवास पर सिर्फ १० मिनिट के लिए गयी थाने में मोजूद उक्त उच्च जाति के चमचे ने  उक्त अफसर को खबर दी . अफसर ने जब महिला निरीक्षक से पूंछा तो महिला निरीक्षक ने उन्हें सही जानकारी देकर तुरंत आने की सुचना दी.महिला निरीक्षक की ईमानदारी से बताने की सजा उसे निलंबन  के रूप में मिली.यह हाल हैं हमारे छात्तिश्गढ़ का . जय भीम












महिला आरक्षण में दलित महिलाओं का भविष्य

इस विषय पर राष्ट्रीय दलित युवा मोर्चा आपके विचार आमंत्रित करता हैं .सर्वश्रेष्ठ लेख का चुनाव कर लेखक को १००० रूपये का इनाम राष्ट्रीय दलित युवा मोर्चा के द्वारा दिया जायेगा .जय- भीम 

Saturday, March 20, 2010

महिला आरक्षण बनाम दलित महिला

महिला आरक्षण बनाम दलित महिला
अभी हाल ही में संसद में महिला आरक्षण का बिल पेश किया गया . इस बिल से हमारे दलित समाज की महिलाओं को कितना फायदा मिलेगा . इस पर राष्ट्रीय दलित युवा मोर्चा आपके विचार आमंत्रित करता हैं .

Saturday, March 6, 2010

आदिवासी महासभा की महारैली
छत्तीसगढ़ ..सर्व आदिवासी समाज के द्वारा अपनी मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में महारैली का आयोजन २७ फरबरी को किया गया.