जहाँ हो दलित अत्याचार करें सिर्फ एक पुकार राष्ट्रीय दलित युवा मोर्चा

जहाँ हो दलित अत्याचार करें सिर्फ एक पुकार राष्ट्रीय दलित युवा मोर्चा

जहाँ हो दलित अत्याचार करें सिर्फ एक पुकार राष्ट्रीय दलित युवा मोर्चा

Thursday, June 3, 2010

दलित युवक पुलिस की हिरासत में



मध्य प्रदेश में पुलिस किस तरह अपनी वर्दी पर दाग लगा रही है, इसका एक उदाहरण मुरैना के सिविल लाइंस थाने में दिखा, जहां पुलिस ने एक दलित युवक को पिछले चार दिनों से बंधक बनाकर रखा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस उसे जाति सूचक गालियां दे रही है और उसके साथ मारपीट भी कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की है।
इस सबके बाद जब दलित युवक के परिजनों ने कोर्ट में आवेदन किया तो पुलिस ने कोर्ट को किसी तरह की जानकारी नहीं दी और कोर्ट को बता दिया कि युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही वह किसी मामले में वांटेड है।
दलित युवक के परिजन अब एसपी के दफ्तर में इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं |




दलित युवक की हत्या


रायसेन। जिले के थाना सुल्तानगंज के तहत ग्राम बम्होरी सूबेदार में खेत की मेड़बंदी के लिए पत्थर जमाने से मना करने को लेकर पैंतालीस वर्षीय दलित हरकिशन का पड़ोसी किसान कल्याण चिड़ार से कहासुनी हो गई। इसके बाद कल्याण सिंह सहित अन्य तीन लोगों ने एक राय होकर लाठियों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी एसके दुबे ने बताया कि ग्राम बम्होरी सूबेदार में दलित किसान हरकिशन उम्र 45 वर्ष अपने खेत की पत्थरों को जमा कर मेड़बंदी कर रहा था।तब इस मामले का कल्याण सिंह चिड़ार ने विरोध किया तो दोनों के बीच झूमा-झटकी हो गई।

बाद में कल्याणसिंह, रम्मू, गनपत और अमानसिंह चिड़ार ने लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान उसकी छाती और सिर में चोटें लगीं। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी कमलाबाई की रिपोर्ट पर पहले पुलिस ने जानलेवा हमले का प्रकरण दर्जकर लिया था। बाद में सुल्तानगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया हैं |